बॉलीवुड

Sara Ali Khan को डेट कर रहा है ये एक्टर? अर्जुन ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी और कहा- लोगों को…

Sara Ali Khan and Arjun Pratap Bajwa: कुछ समय पहले सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा के डेटिंग की खबरें आई थी। अब इस पर अर्जुन का भी रिएक्शन आ गया है। साथ ही जानिए कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा।

2 min read
Jan 24, 2025

Sara Ali Khan and Arjun Pratap Bajwa: बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा एक-दूसरे को डेट कर रही हैं। अब इस पर अर्जुन का भी रिएक्शन आ गया है।

ऐसे शुरु हुई रिलेशनशिप की बातें 

इनके रिलेशनशिप की बात उस वक्त शुरू हुई जब कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ये केदारनाथ की तस्वीरें थीं, जहां अक्सर सारा अली खान जाती रहती हैं। दोनों ने अलग-अलग ये फोटो शेयर की थीं, लेकिन टाइमिंग साथ होने की वजह से यूजर्स ने डेटिंग की बातें करना शुरू कर दीं।

इसके बाद जब सारा अली खान ने राजस्थान ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की तो फिर ये बातें होने लगी कि अर्जुन प्रताप एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। अब इस रिलेशनशिप का सच अर्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया है। उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

क्या कहा अर्जुन ने

अर्जुन प्रताप बाजवा ने कहा-"तो, लोगों को जो भी लिखना है, वे लिखेंगे। ये उनका काम है। वे अपना काम कर रहे हैं। मैं बस अपने आप पर और मुझे क्या करना है, इस पर ध्यान केंद्रित करता हूं और ये वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है।" 

वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान ने अभी तर इस अफवाह पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। खैर जो भी हो अर्जुन ने तो क्लीयर कर ही दिया कि वो सारा के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।

कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा

चलिए अब आपको बताते हैं कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा। ये एक उभरते हुए मॉडल और एक्टर हैं। अर्जुन राजनेता फतेह सिंह बाजवा के बेटे हैं। इन्होंने फिल्म बैंड ऑफ महाराजा में काम किया और सिंह इज ब्लिंग में ये असिस्टेंट थे। अर्जुन एक ट्रेंड एमएमए फाइटर भी हैं। अर्जुन के पिता फतेह सिंह बाजवा पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 

सारा अली खान के रिलेशनशिप सारा अली खान की बात करें तो उनका नाम पहले एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म स्काई फ़ोर्स रिलीज हो चुकी है। इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया भी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर