Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की 'गदर 2' ने 10वें दिन पहले जिन जितनी कमाई कर दी है।
Gadar 2 Day 9 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने अपने दूसरे रविवार को जबरदस्त कमाई की है। इतवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए 'गदर 2' ने 9वें दिन अपने पहले दिन जितनी कमाई कर डाली है। sachnik ने 20 अगस्त के दिनभर के ट्रेंड के हिसाब से कमाई का आंकड़ा जारी किया है। साइट के अनुसार रविवार को फिल्म 40 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे, 11 अगस्त को भी 40 करोड़ कमाए थे।
'गदर 2' का कलेक्शन 20 अगस्त यानी 10 दिन के बाद अब 376 करोड़ हो गया है। फिल्म ने अब तेजी से 400 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड भी अब मुश्किल में दिख रहा है। गदर 2 की कमाई इसी तरह जारी रही तो पठान को पीछे छोड़ फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन जाएगी।