बॉलीवुड

Sara Ali Khan photos : मिनी ड्रेस में मां और भाई के साथ विदेश से लौटी सारा अली खान

Sara Ali Khan हाल ही विदेश में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। उनके साथ भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह भी लौटीं। हम आपके लिए लाये है Sara Ali Khan के HD और HQ Quality के Images और Photos

3 min read
Apr 29, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव गई हुई थीं। अब बताया जा रहा है कि वे परिवार सहित वापस लौटी हैं। सारा के मालदीव ट्रिप को लेकर खबर आई थी कि वे उसी होटल में रूकीं जहां जान्हवी कपूर रूकी थीं। इसी के चलते दोनों को साथ समय बिताने का समय मिला और साथ में वर्कआउट भी किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

इस दौरान सारा अली खान ने ब्ल्यू कलर का रोम्पेर कैरी किया था। कोल्ड शोल्डर स्लीवज वाले इस रोम्पेर पर में वह क्यूट नजर आ रहीं थीं।

सारा ने अपनी ड्रेस के अलावा और कुछ फैशन की चीज नहीं ले रखी थी। हालांकि उनके मैचिंग सैंडल्स जरूर समर फैशन की तरफ इशारा कर रहे थे।

खुले बालों में नजर आईं सारा ने वाइट कलर मास्क और फेस शील्ड लगा रखी थी।

कोराना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए एक्ट्रेस ने एक फैन के साथ सेल्फी लेने से भी इंकार कर दिया।

सारा के साथ उनके भाई इब्राहिम भी दिखाई दिए। इब्राहिम ने ब्रॉड लाइनिंग वाला हॉफ स्लीव शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था। गले में हैडफोन, सिर पर टोपी और मास्क लगा वह काफी कूुल नजर आ रहे थे।

हाल ही में मालदीव ने कोरोना को देखते हुए भारतीय पर्यटकों पर रोक लगा दी है। इसके बाद से ही बॉलीवुड स्टार्स का वापस आना जारी है। इनमें सारा अली, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, आलिया भट्ट औ रणबीर कपूर भी शामिल हैंं।

सारा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी' में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश के आगरा और नोएडा में हुई है। यहां की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर स्टारकास्ट ने शेयर की थी। आनंद एल राय की यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज की जा सकती है। उनकी पिछली फिल्म 'कुली नं. 1' थी। इसमें उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे।

( All Photos: Patrika Network )

Published on:
29 Apr 2021 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर