बॉलीवुड

52 साल की उम्र में पिता बने ईशान के पापा, एक्टर ने कहा- इस बार फादर बनना आसान नहीं रहा

ईशान खट्टर ( ishaan khattar ) के पिता राजेश खट्टर ( rajesh khattar ) , 52 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बन गए हैं।

2 min read
Aug 31, 2019
52 साल की उम्र में पिता बने ईशान के पापा, एक्टर ने कहा- इस बार फादर बनना आसान नहीं रहा

बॅालीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे ईशान खट्टर ( ishaan khattar ) के पिता राजेश खट्टर ( rajesh khattar ) , 52 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बन गए हैं। अब ईशान को एक छोटा भाई मिल गया है। दरअसल, यह बच्चा राजेश और उनकी दूसरी पत्नी वंदना सजनानी का है।

राजेश खट्टर ने पहली शादी ईशान की मां नीलिमा अजीम से की थी। दोनों ने 18 साल पहले तलाक लिया था।

खबरों के मुताबिक, पिता बनने के लिए राजेश और उनकी पत्नी वंदना को बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ा। स्टार के घर जन्माष्टमी के मौके पर खुशियों ने दस्तक दी और नन्हे चिराग ने जन्म लिया। करीब ढाई महीने पहले वंदना ने बेटे को जन्म दिया और तब से दोनों अस्पताल में ही थे। राजेश ने बच्चे के जन्म पर कहा, ‘पिता बनना इस बार आसान नहीं रहा। लेकिन, मैं इस नए अहसास से बहुत खुश हूं।’

बता दें राजेश टीवी इंडस्ट्री और बॅालीवुड के नामचीन कलाकार हैं। आखिरी बार वह कलर्स के टीवी शो 'बेपनाह' में नजर आए थे।

Published on:
31 Aug 2019 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर