बॉलीवुड

John Abraham के आलीशान घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें जिसे देख कर हर कोई चाहेगा ऐसा घर

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'अटैक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. साथ ही वो अपने जबरदस्त एक्शन और फिटनेस के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन इसके अलावा भी वो अपने आलीशान घर के लिए जाने जाते हैं, जिसके लिए उनको बेस्ट हाउस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

3 min read
Apr 10, 2022
John Abraham के आलीशान घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें जिसे देख कर हर कोई चाहेगा ऐसा घर

अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार बॉडी के लिए अपने फैंस के दिरों पर राज करने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. जॉन अब्राहम ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और आने वाले समय में भी वो ऐसी ही कई और बेहतरीन फिल्में लेकर आने वाले हैं. अपनी फिल्मों से हर कोई जानता है कि वो काफी फिटनेस फ्रीक हैं.

वो अपना ज्यादातर समय जिम में बॉडी बनाते और पसीना बहाना पसंद करते हैं. उनकी जैसी बॉडी को देखने के बाद हर लड़के की ख्वाहिश वैसी ही बॉडी बनाने की होती है. साथ ही जॉन अपनी बाइकिंग स्किल्स के लिए भी काफी फेमस है और पसंद किया जाता है. वो एक बाइक लवर हैं और उनके पास बाइक्स की अच्छी खासी कलेक्शन है, जिनकी केयर वो अपने बच्चों की तरह करते हैं.

जॉन बड़े परदे पर जितने स्टाइलिश और माचो नजर आते हैं रियल लाइफ में वो उतने ही साधारण और हंबल हैं. जॉन अब्राहम ने साल 2014 में पेशे से बैंकर प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) से शादी की थी. जॉन अपने परिवार के साथ मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में रहते हैं. मुंबई में स्थित जॉन के घर को देख कर हर कोई वैसा ही घर चाहेगा. जॉन अब्राहम के घर को उनके आर्किटेक्ट भाई एलन अब्राहम ने डिज़ाइन किया है.

जॉन के घर की फोटो देखने के बाद आप उनके लाइफस्टाइल का पता कर सकते हैं. जॉन अब्राहम का ये आलीशान घर मुंबई के मशहूर बैंड स्टैंड इलाके में स्थित है और इसका नाम उन्होंने ‘विला इन द स्काई’ रखा है. जॉन अब्राहम के घर से अरेबियन सी का शानदार नजारा देखा जा सकता है. जॉन अब्राहम के घर को बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन के चलते साल 2016 में उनको 'बेस्ट होम' का अवार्ड भी मिल चुका है.

क़रीब 5000 Sqft में फ़ैला जॉन का ये ये लग्जरी आशियाने को बनने में 14 महीने का समय लगा था. जॉन अब्राहम का घर 7वें और 8वें फ्लोर पर है, जिसकी कीमत करीबन 75 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जॉन ने अपने घर को इस तरह से बनाया है कि वो अपने बेडरूम और लिविंग रूम से पूल को एक्सेस कर सकते हैं. जॉन का बेडरूम काफी बड़ा है. इसमें एक किंग साइज बेड के अलावा लंबी चेयर है.

उनके घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक बड़ी लग्जरी किचन भी है, जिससे वास्तु के हिसाब से बनाया गया है. किचन को डाइनिंग और लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है जो पूरी तरह से डिनर पार्टी के लिए अच्छा है. जॉन ने अपने इस घर को बनाने के लिए ज्यादातर केवल लकड़ी का इस्तेमाल किया है. उनके बाथरूम में जकूजी का इंतज़ाम भी है, जिसमें जॉन घंटों बैठे रहते हैं.

साथ ही ये बात उनकी सभी फैंस जानते हैं कि जॉन अब्राहम पेट लवर हैं. इसलिए उनके घर में डॉग्स के लिए भी सेपरेट रूम्स हैं. जॉन फिटनेस फ़्रीक हैं तो इसलिए उनके पास अपना एक पर्सनल जिम भी है. बता दें कि जॉन अब्राहम जल्द ही 'अटैक', 'पठान' और 'एक विलेन 2' में जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Published on:
10 Apr 2022 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर