सीरीज को इस तरह से लिखा और बनाया किया गया है कि आप अंत तक इस कहानी का ....
बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकार इन दिनों वेब सीरीज (Web Series) में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं। स्टार्स का रुझान अब फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल स्पेस की तरफ भी हो रहा है। कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जिन्हें यह प्लेटफॉर्म रास आने लगा है। इनमें एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) का भी नाम शामिल है। वह एक के बाद एक वेब सीरीज करती नजर आ रही हैं। बता दें कि कल्कि जल्द ही लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज 15 अगस्त से प्रसारित होगी। इसके अलावा वह जल्द ही एक और वेब सीरीज में काम करती नजर आएंगी।
कल्कि की आगामी वेब सीरीज का नाम 'ब्रह्म' (Bhram) है। एक्ट्रेस ने शिमला में इस सीरीज की शूटिंग भी शुरू कर दी है। यह शो एक रोमांटिक नॉवेल पर आधारित होगी। यह आठ एपिसोड की वेब सीरीज होगी, जो कि सितंबर में जी5 पर स्ट्रीम की जा सकती है।
कल्कि ने बताया, 'शो में मेरा कैरेक्टर अलीशा का है जो एक लोकप्रिय रोमांस राइटर है। एक एक्सिडेंट के बाद उसकी याददास्शत चली जाती है। इस वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो जाती है, और वह इसी तकलीफ से जद्दोजहद करती नजर आती है।' साथ ही उन्होंने बताया, 'सीरीज को इस तरह से लिखा और बनाया किया गया है कि आप अंत तक इस कहानी का अनुमान लगाते रहेंगे। जब मैंने इस कहानी को सुना तो मुझे काफी हैरानी हुई।'