लॉन्च पर महेश भट्ट ने खो दिया आपा आलिया भट्ट ने उन्हें चुप कराने की कोशिश सोनी राजदान भी इशारा से उन्हें करती हैं शांत
नई दिल्ली। एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खास चर्चे में बनी हुई हैं। लेकिन अभी हाल में एक इंवेट के दौरान उनको ऐसा कुछ देखना पड़ा जिसकी उन्होने उम्मीद भी नही की थी। दरअसल आलिया अपने पर्वार के सदस्यों के साथ अपनी बहन शाहीन भट्ट की किताब I've Never Been (Un)Happier के लॉन्च पर पहुची। वहां पर मौजूद एक पत्रकार ने महेश भट्ट से समाज से जुड़ने पर सवाल किया था, जिसके बाद महेश भट्ट जज्बाती हो गए। यही नहीं वह चिल्लाने लगे और यह घटनाक्रम थोड़ी देर तक चलता रहा। बीच में आलिया भट्ट उन्हें चुप कराने की कोशिश करती दिखीं और पत्नी सोनी राजदान भी चाह रही थीं कि वह अपने गुस्से और भावनाओं पर काबू रखें, लेकिन महेश भट्ट ने अपना आपा यहां पूरी तरह से खो दिया था।