वैसे सनी लियोन की छवि बिंदास ऐक्ट्रेस की है और वह अपने पोस्ट से जुड़े सवालों का भी बेबाकी से जवाब
सनी लियोन बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है। उन्होंने अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरूआत फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। सनी हाल ही में सलमान खान के भाई अरबाज खान के शो 'पिंच' में पहुंची। जहां उन्होंने अपने बारे में कई राज खोले हैं। शो में जब सनी लियोन ने अपने बारे में ट्वीट पढ़ा तो वह हैरान रह गई।
वैसे सनी लियोन की छवि बिंदास ऐक्ट्रेस की है और वह अपने पोस्ट से जुड़े सवालों का भी बेबाकी से जवाब देती हैं। शो में जब उनसे पहले किस के बारे में पूछा गया तो सनी ने बताया कि स्कूल के समय यह उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड के साथ किया था। ऐसा करते समय सनी के पापा ने उन्हें पकड़ लिया था।
इसके बाद जबरदस्त फैमिली ड्रामा हुआ। इसके साथ ही उन्होंने अपने क्रश के बारे में भी बातें कही हैं। इस दौरान सनी ने अपना पहले क्रश का भी खुलासा किया और बताया कि वह कोई और नहीं बल्कि हॉलिवुड सिलेब ब्रैड पिट थे।