बदायूं

बारात आने से पहले दुल्हन फरार, छोटी बहन ने लिए सात फेरे, फिर पुलिस ने प्रेमी संग ढूंढ़ निकाली ‘लापता’ दुल्हन!

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह घटना उस वक्त पर हुई जब दरवाजे पर बरात आने वाली थी। बरात पहुंची सारे रीतिरिवाज हुए, लेकिन एक बदलाव था वह था। दुल्हन की जगह उसकी छोटी बहन का होना।

2 min read
AI Generated Image

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय छेड़ दिया है। जहां एक ओर बारात आने से ठीक पहले दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई, वहीं परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसकी छोटी बहन ने अचानक शादी कर ली। लेकिन कहानी में असली मोड़ तब आया जब पुलिस ने 'फरार' दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ ढूंढ़ निकाला, जिससे पूरा मामला फिल्मी ट्विस्ट ले गया है।

बारात के डर से भागी दुल्हन, परिवार के उड़े होश

मामला दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 7 जून को यहां एक युवती की शादी होनी थी। घर में मेहमानों का तांता लगा था, और शादी की सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में थीं। तभी शुक्रवार की भोर में, होने वाली दुल्हन गुपचुप तरीके से अपने घर से गायब हो गई। परिजनों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। बदनामी और समाज में होने वाली किरकिरी के डर से परिवार ने पहले तो चुपचाप उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब मजबूरी में उन्होंने लड़के पक्ष को सारी बात बताई।

छोटी बहन बनी 'संकटमोचक', बचाई परिवार की लाज

दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। सभी तैयारियों और मेहमानों के आने के बाद शादी तोड़ने का मतलब दोनों परिवारों के लिए बड़ी बदनामी थी। ऐसे में एक हैरतंगेज़ फ़ैसला लिया गया - तय हुआ कि फरार हुई दुल्हन की छोटी बहन से ही शादी करवा दी जाए! छोटी बहन ने भी परिवार की लाज रखने के लिए इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया। तय तारीख पर शाम को बारात धूमधाम से आई, छोटी बहन को दुल्हन बनाकर मंडप में बिठाया गया, और सारी रस्में पूरी होने के बाद रविवार सुबह उसकी खुशी-खुशी विदाई भी कर दी गई।

पुलिस ने ढूंढ़ निकाली 'फरार' दुल्हन, प्रेम के आगे सारे बंधन टूट गए

एक तरफ छोटी बहन का विवाह संपन्न हो चुका था, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लापता युवती की तलाश जारी रखी। आखिरकार, पुलिस ने युवती को गांव के ही उसके प्रेमी के साथ ढूंढ़ निकाला। लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब युवती ने अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पकड़ ली।

पुलिस द्वारा युवती के मिलने की खबर से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इस अनोखी शादी और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल बरामद की गई युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया है और अब उसे कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज करवाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
09 Jun 2025 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर