उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। मारे गए युवक के आरोपी के बहन के साथ अवैध संबंध बताए जा रहे हैं, जिसके कारण हत्या की गई।
ये पूरा मामला बुलंदशहर के पहाड़पुर गांव का है। इस गांव के अरुण कुमार नाम के व्यक्ति के गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्रेमिका के भाई को इसका पता चला तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रेमी और उसके भाई में जमकर कहासुनी हुई। लाठी-डंडे से भाई ने बहन के प्रेमी को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। हालत गंभीर होने के बाद युवक को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस तीसरे आरोपी के तलाश में जुटी है। शिकारपुर थाना के सीओ प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कल गांव में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें अरुण नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दो लोगों को इसमें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि बहन से अरुण के अवैध संबंध जिसके चलते यह विवाद हुआ था। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।