7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor: ट्रिपल मर्डर से दहशत, परिवार के तीन सदस्यों की पेचकस से हत्या

Bijnor Triple Murder: बिजनौर में पेचकस से एक ही परिवार की हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Triple Murder

Bijnor Triple Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। खलीफा कालोनी में पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। फिलहाल, इस मामले की जांच में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी हुई है।

दरअसल, आज सुबह पड़ोसी ने मृतकों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो अंदर खून फैला हुआ था। आसपास के लोगों ने फौरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी। तीन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंची। अधिकारियों ने आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार- ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "घर से भूरा, उनकी पत्नी उबैदा और 18 साल के बेटे याकूब का शव मिला है, जिसे हमने तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इनके विषय में यह जानकारी हुई है कि यह कबाड़ी का काम करते हैं। इनके पांच बेटे हैं और एक बेटी है। इनका एक बेटा हिस्ट्रीशीटर है, जिसका नाम जहूद है। मौके पर निरीक्षण जारी है। फिलहाल, यह मामला मर्डर है। मौके से पेचकस मिला है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।"