बूंदी

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक, बीच रास्ते में आई गई मौत

लाम्बा पीपल राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर कोटा से बरूंधन गांव में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आते समय बुधवार रात को दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 15, 2025

तालेड़ा (बूंदी)। लाम्बा पीपल राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर कोटा से बरूंधन गांव में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आते समय बुधवार रात को दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक की मौत हो गई। दूसरे का कोटा अस्पताल में इलाज जारी है। कोटा अस्पताल में मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि कोटा से बरूंधन गांव में समारोह में मोटरसाइकिल से जाते समय पेट्रोल पंप के लाबा पीपल गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार बरूंधन निवासी शुभम पुत्र सुरेश प्रजापत व संजय चौरसिया पुत्र सत्यनारायण घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में एबुलेंस से कोटा अस्पताल ले जाया गया। जहां शुभम प्रजापत की हुई मौत। घायल संजय चौरसिया का चल रहा उपचार चल रहा है।

इकलौते पुत्र था

दुर्घटना में मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र है, जो कोटा में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है। जानकारी मिलते ही गांव के लोग कोटा अस्पताल में पहुंचे हैं। वहीं पुलिस को जानकारी मिलते ही कोटा अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।

Published on:
15 May 2025 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर