बूंदी

Rain Alert: तेज बारिश से बूंदी में बिगड़े हालात, नाडाहेत गांव में घुसा पानी, लोगों ने जागकर काटी पूरी रात

Rain Alert: बूंदी में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं कई गांवों में पानी भरने से स्थिति बिगड़ने लगी है।

2 min read
Aug 05, 2024

Rain Alert: प्रदेश में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है। बूंदी के हिण्डोली क्षेत्र में रविवार देर रात जमकर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। ग्राम पंचायत बड़ोदिया के नाडाहेत गांव में सड़क निर्माण के दौरान पाइप नहीं डालने से इलाके में पानी भर गया। इतना ही नहीं पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया, जिससे कई परिवारों को जागकर रात बितानी पड़ी। ग्राम तालाब गांव में भी कई घरों में पानी भरने से स्थिति बिगड़ने लगी है। गुढ़ा क्षेत्र सहित कई बांधों में पानी की आवक जारी है। मेज, बलांडी और चंद्रभागा नदी पूरे वेग से बह रही है।

रविवार को हुई दिनभर बारिश

हिण्डोली क्षेत्र में रविवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। यहां पर सुबह से ही श्रावण की फुहारें चलने से मौसम सुहाना हो गया था। दिन पर रुक-रुक कर हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे नदी नालों और खेत खलिहान में पानी की आवक हुई। गुढ़ा बांध का जलस्तर 19 फीट हो गया है। इसके अलावा चंद्रभागा नदी भी पूरे वेग पर चल रही है। उधर, बूंदी जिले में हल्की-तेज बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। बूंदी में शाम पांच बजे तक 26, हिण्डोली में 57 और तालेड़ा में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जारी रहेगा तेज बारिश का दौर

जिले में अगले एक सप्ताह तक बारिश का जोर रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग की चेतावनी के अनुसार 6 अगस्त तक कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी। विशेषज्ञों के अनुसार अभी बारिश का दौर लंबा चलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर