बूंदी

हिण्डोली के स्टैंड पर सभी बसों की थमी आवाजाही, छाया-पानी का तरसे यात्री

हिण्डोली. कस्बे के बस स्टैंड पर रोडवेज की बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के बाद अब गर्मी में यात्रियों को नेशनल हाइवे के कट पर चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। यहां पर यात्रियों के लिए छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था भी नहीं है।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025
बसों का इंतजार करते यात्री

हिण्डोली. कस्बे के बस स्टैंड पर रोडवेज की बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के बाद अब गर्मी में यात्रियों को नेशनल हाइवे के कट पर चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। यहां पर यात्रियों के लिए छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था भी नहीं है।
नेशनल हाइवे पर कस्बे के गैस गोदाम वाले कट पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होनेके के कारण कस्बे में राजस्थान रोडवेज की बसों की आवाजाही थम गई हैं। करीब 2 महीने से सैकड़ों यात्री बसों में बैठने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बेसखा वाले कट पर खड़े रहकर बसों में इंतजार करते हैं। यात्रियों को बस चालक व परिचालक इसी स्थान से चढ़ाते और उतारते हैं। इस कारण यात्रियों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय महिलाओं को खासी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बे में लाखों रुपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया था। यहां पर नए बस स्टैंड के पास कट है। जहां सभी यात्री आते जाते है। ऐसे में नए बस स्टैंड संचालित होने पर सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा। ओवरब्रिज निर्माण के दौरान कस्बे की साइड का रोड तैयार हो गया है। यदि बस चालक व परिचालक चाहे तो बसों को कस्बे में ला सकते है, लेकिन वे जानबूझकर बसों को बाइपास से दौड़ा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को बाईपास पर जाकर बसों में
सफर करना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम सुवालका ने बताया कि 2 महीने से राजस्थान रोडवेज की सभी बसें बाईपास से गुजर रही है जबकि अब कस्बे में आने जाने के लिए सडक़ बन गई हैं, ऐसे में चालक परिचालक लापरवाही करेंगे तो बसों को कस्बे के बस स्टैंड पर ले जाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

Published on:
16 Mar 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर