बूंदी

बूंदी में मदन दिलावर के 2 बड़े आदेश, स्कूलों और अधिकारियों के लिए हैं अनिवार्य

Madan Dilawar Orders : शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर का बड़ा आदेश। यह आदेश सभी स्कूलों और अफसरों के लिए अनिवार्य है। जानें क्या है?

2 min read

Madan Dilawar Orders : शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को बूंदी सर्किट हाऊस में जिला स्‍तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्‍होंने ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्‍तार से समीक्षा की। बैठक में मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि जिले के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्‍कार हो, इसकी सभी तैयारियां पूरी रखें।

महीने में चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करें अफसर

साथ ही शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि अधिकारी महीने में चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम करें और ग्रामीणजनों की समस्‍याओं को जानकारी लेकर उनका निस्‍तारण कर राहत दें। उन्‍होंने कहा कि एक गांव में बार—बार रात्रि विश्राम नहीं हो और शाम 6 बजे गांव में पहुंचने के बाद अगली सुबह 6 बजे की गांव से प्रस्‍थान किया जाए। इस अवधि के दौरान अधिकारी उन्‍हें प्राप्‍त होने वाली समस्‍याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।

रात्रि चौपाल का रिकॉर्ड दर्ज करें

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि राज्‍य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्‍याओं का समाधान हो और उन्‍हें राहत मिले। गांवों में आयोजित रात्रि चौपाल का रिकॉर्ड संधारण किया जाए।

जिस मद की राशि है, उसी मद में खर्च की जाए

मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि गांवों में सर्वांगीण विकास के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिस मद की राशि है, उसी मद में खर्च की जाए। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

घुमंतु परिवार के लिए बसंत पंचमी पर लगाएं शिविर, पट्टे करें वितरित

मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि जिले में ऐसे घुमंतु परिवार जिन्‍हें अभी तक पट्टे नहीं मिल पाए है, उनके लिए आगामी बसंत पंचमी को शिविर आयोजन कर, पट्टे वितरित किए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 150-200 पौधों पर एक केयर टेकर लगाया जाए। साथ ही जो भी पौधा नष्‍ट होता है, उसके स्‍थान पर नया पौधा लगाया जाए।

गांवों में साफ सफाई के सख्त निर्देश

मदन दिलावर ने निर्देश दिए कि गांवों में साफ सफाई पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई हो। इसके अलावा राजस्‍थान को प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने के दृष्टिगत गांवों को भी प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें। राजकीय कार्यालयों, कार्यक्रम एवं दैनिक जीवन में प्‍लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहे, ताकि पर्यावरण संरक्षरण को बढ़ावा मिले।

Updated on:
19 Jan 2025 10:48 am
Published on:
19 Jan 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर