बूंदी

Bundi News: चूहे पकड़ने वाले पिंजरे में फंसी नागिन, देखने के लिए उमड़े लोग

राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे में चूहे पकड़ने के पिंजरे में चूहे की जगह नागिन बंद मिली। चूहे के पिंजरे में नागिन का फंसना लोगों के लिए कौतूहल बना रहा।

2 min read
May 11, 2024

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले के तालेड़ा कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक दुकान का मालिक रात को चूहे पकड़ने के लिए पिंजरा रखकर चला गया। सुबह दुकान खोली तो पिंजरे में चूहे की जगह नागिन बंद मिली। जब आसपास के लोगों को जानकारी मिली तो देखने के लिए एकत्र हो गए।

चूहे के पिंजरे में नागिन का फंसना लोगों के लिए कौतूहल बना रहा। लोगों का कहना था कि दुकान के अंदर नागिन कब से है इसका पता नहीं चला। नागिन की लम्बाई तीन फीट से अधिक है। तीनधारा जंगल में पिंजरे को ले जाकर नागिन को छोड़ दिया गया। पिंजरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इधर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करना आजकल फैशन हो गया है। इससे पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं। ऐसे में कोटा शहर का कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर पाएगा। ऐसा करना पाया गया तो एसपी सख्त एक्शन लेंगी। कोटा शहर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की ओर से वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को गंभीर माना है। उन्होंने एक आदेश जारी कर तत्काल इस पर रोक लगा दी है।

दरअसल, शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन को शिकायत मिल रही थी कि पुलिसकर्मी वर्दी में थानों, थानों के बाहर सहित अन्य जगह पर स्वयं की रील (वीडियो) बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। पुलिस की वर्दी की गरिमा बनाए रखने के लिए उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और गुरुवार को आदेश जारी करते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी में रील बनाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के एक पुलिस थाने में पोस्टेड महिला कांस्टेबल की ओर से वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। एसपी को ऐसी कई शिकायतें मिल रही थीं।

Updated on:
11 May 2024 10:06 am
Published on:
11 May 2024 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर