बूंदी

Bundi News: पुनर्गठन से कई पंचायतों का बदला भूगोल, डाबी, दबलाना और लाखेरी बनेगी नई पंचायत समितियां

नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर नौ नई ग्राम पंचायतें सृजित की है। इससे अब पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

2 min read
Apr 08, 2025

जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में पंचायत समितियों व पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया का प्रारूप तैयार कर 6 मई तक आमजन से आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए है।

प्रस्तावित कार्यक्रम व सूची में बरड़ क्षेत्र की पंचायतों को मिलाकर डाबी को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार लाखेरी व दबलाना को भी पंचायत समिति प्रस्तावित किया गया है। कई पंचायतों का भी पुनर्गठन किया गया है तथा नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

प्रस्तावित पंचायतीराज पुनर्गठन प्रक्रिया के बारे में सुझाव व आपत्तियां संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में दी जा सकती है।

पुनर्गठन से कई पंचायतों का बदला भूगोल

नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर नौ नई ग्राम पंचायतें सृजित की है। इससे अब पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। पंचायत समिति में पहले 32 ग्राम पंचायतें थी। रजलावता ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित पंचायत के चार गांवों को नगरपालिका में मिलाने के बाद 31 पंचायते रह गई थी। इनमे से 16 ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है। 15 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर इनके गांवों को पृथक कर नौ नई ग्राम पंचायतें सृजित की गई है। नैनवां पंचायत समिति में नीम खेड़ा, मोतीपुरा, मानपुरा, मैणा, धानुगांव, खानिका, बम्बूली, खोडी व बिशनपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाया है। सुवानिया ग्राम पंचायत से अलग कर पंचायत के चार गांवों धानुगांव, पांडुला, धीरपुर व भावपुरा को अलग कर इन गांवों की धानुगांव को नई पंचायत बनाया है। खानपुरा ग्राम पंचायत से अलग कर पंचायत के मानपुरा, आहू का खेड़ा, बड़वा की देवरिया, फुलेता ग्राम पंचायत के पाई व दुगारी पंचायत के दौलतपुरा को शामिल कर मानपुरा को नई पंचायत बनाया है।

भजनेरी ग्राम पंचायत से अलग पंचायत से अलग कर मैणा, हरिपुरा, बालापुरा व डोडी पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव को मिलाकर मैणा को नई पंचायत बनाया है। पीपल्या पंचायत से अलगकर कर मोतीपुरा, लुहारपुरा, सबलपुरा व माणकचौक गांवों को मिलाकर मोतीपुरा को नई पंचायत बनाया है। मोडसा पंचायत से अलगकर खानिका, हापोलाई व ढाडून को मिलाकर खानिका को नई पंचायत बनाया है। जजावर पंचायत से अलग कर खोडी व सिसोला पंचायत के भीमगंज व सुवासड़ा गांवों को शामिल कर खोडी को नई पंचायत बनाया है। रजलावता पंचायत मुख्यालय सहित चार गांव नगरपालिका में शामिल करने के बाद पंचायत के बचे दो गांवों बम्बूली व अरण्या को मिलाकर बम्बूली को नई पंचायत बनाया है। तलवास पंचायत से अलग कर पंचायत के नीमखेड़ा, बंथली, हीरापुर, बांसी, केमला, कोटड़ी, शेरया, नयागांव, भँवरखोल व गुदली को शामिल कर नीमखेड़ा को पंचायत बनाई है। माणी पंचायत से अलग कर बिशनपुरा, कनकपुरा, बुढकरवर, कल्याणी खेड़ा, हीरापुर व कुम्हारिया गांव को मिलाकर बिशनपुरा को नई पंचायत बनाया है।

ये पंचायतें रही यथावत

सादेडा, मरा, समीधी, गम्भीरा, गुदादेवजी, कोलहेड़ा, गुढा सदावरतिया, डोकुन, आन्तरदा, सहन, बांसी, खजूरी, जैतपुर, कैथूदा, जरखोदा व करवर को यथावत रखा है।

दो पंचायतों में बढ़े गांव

बामनगांव पंचायत में बालापुरा पंचायत के करीरी गांव को व बाछोला पंचायत में खानपुरा पंचायत के चेनपुरिया गांव को जोड़ा। जिससे दोनों पंचायतों में गांवों की संख्या बढ़ी है।

Published on:
08 Apr 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर