बूंदी आगार से अजमेर से कोटा बारां होते हुए शिवपुरी की बस सेवा प्रारंभ की गई है। इससे अजमेर केकड़ी नसीराबाद स्थानीय क्षेत्र एवं सभी यात्रियों को जल्द बस सेवा का लाभ मिलेगा।
बूंदी. बूंदी आगार से अजमेर से कोटा बारां होते हुए शिवपुरी की बस सेवा प्रारंभ की गई है। इससे अजमेर केकड़ी नसीराबाद स्थानीय क्षेत्र एवं सभी यात्रियों को जल्द बस सेवा का लाभ मिलेगा। इससे लोग 9:10 बजे कोटा पहुंच सकेंगे। देखने में आया काफी समय से प्रात: काल में बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।
इसको देखते हुए बूंदी डिपो द्वारा अजमेर से शिवपुरी बस सेवा की शुरुआत की गई है। बस सुबह 4 बजे अजमेर बस स्टैंड से रवाना होगी एवं अजमेर जंक्शन पर भी 5 मिनट रुक कर यात्रियों को बैठाएगी एवं अजमेर जंक्शन के बाद 9 नंबर गेट, पर्वतपुरा होते हुए नसीराबाद केकड़ी, देवली, बूंदी, कोटा, बारां, किशनगंज शाहबाद होते हुए शाम 5 बजे शिवपुरी पहुंचेगी। बस अजमेर से 4 बजे, केकड़ी से 6 बजे देवली से 7:15, बूंदी से 8:15 एवं कोटा 9:15 पहुंचने का समय है। मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।