बूंदी

विदेश से आ रहे कॉल, अफसर बनकर कर रहे ठगी

जिले में बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों से सब परेशान है। ठग लोगों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे है।

2 min read
Dec 10, 2024
बूंदी. जागरूकता गोष्ठी में मौजूद लोग।

बूंदी.जिले में बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों से सब परेशान है। ठग लोगों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे है। उनके हौंसले इतने बढ़ गए है कि वे अब पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकी देकर लाखों रुपए वसूल रहे हैं। पिछले कुछ समय से विदेशों से काल के जरिए लोगों को शिकार बना रहे है। राजस्थान पत्रिका व कौमी एकता सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता गोष्ठी हुई। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में साइबर क्राइम के खिलाफ मुहिम चलाने का संकल्प लिया।

गोष्ठी में व्यापारियों ने ठगी से बचाव के लिए नियमित राजस्थान पत्रिका पढ़ने का आह्वान किया। कौमी एकता सोसायटी के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने कहा कि देश या विदेश से आने वाले वीडियो कॉल में सामने वाला खुद को पुलिस अफसर या क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता है। इस तरह के कॉल पूरी तरह से फर्जी होते हैं। उन कॉल को तुरंत काट देना चाहिए और उसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए। मुकेश जैन ने बताया कि एक व्यापारी के पास वीडियो कॉल आया। वह वीडियो कॉल करने वाले के झांसे में फंसकर 75 हजार रुपए गवां बैठा। उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी तरह के मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए। राजस्थान पत्रिका में साइबर क्राइम के बारे में लगातार समाचार आ रहे है। इन समाचारों से लोगों में जागरूकता आ रही है।

लोग नियमित पत्रिका पढ़ते रहें
कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुलाम जिलानी गुड्डू कादरी ने कहा की साइबर ठगों का पूरा नेटवर्क है। उनके झांसे में आकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। अनजान नंबरों से आने वाले कॉल को नहीं उठाए। मोबाइल पर आने वाले किसी प्रकार के लिंक नहीं खोले। ठगी होने पर तत्काल उसकी पुलिस को सूचना दे। कार्यशाला में व्यापारी माणक सोनी, नगर परिषद उप सभापति लटूर भाई, रोहिताश्व शर्मा, राशिद खान, नईम भाई, कौमी एकता सोसायटी के मौलाना असलम व महमूद अली ने भी विचार रखे।

Also Read
View All

अगली खबर