श्यामू हरिपुरा मार्ग में घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया को पार करते समय एक कार पानी में बह गई। उसमें सवार पिता पुत्र कार डूबने से पहले सुरक्षित निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि जावरा रावतभाटा निवासी राजू लाल मीणा अपने पुत्र कुणाल के साथ शुक्रवार रात को श्यामू गांव में अपने परिचित के यहां मिलने जा रहे थे।
नमाना. श्यामू हरिपुरा मार्ग में घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया को पार करते समय एक कार पानी में बह गई। उसमें सवार पिता पुत्र कार डूबने से पहले सुरक्षित निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि जावरा रावतभाटा निवासी राजू लाल मीणा अपने पुत्र कुणाल के साथ शुक्रवार रात को श्यामू गांव में अपने परिचित के यहां मिलने जा रहे थे। श्यामू गांव की पुलिया पर उस समय पानी अधिक मात्रा में बह रहा रहा था, लेकिन राजू ने कार से पुलिया पार करना चाहा।
पुलिया के मध्य में जाकर पानी के बहाव के साथ कार बहने लगी तो कार चालक राजू ने अपने 10 वर्ष से पुत्र कुणाल को उतार कर दोनों कार से उतर गए और कार को पानी में छोड़ दिया, जिससे कार नदी में जाकर गिर गई।
राजू ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने पुत्र के साथ वापस पुलिया के दूसरे छोर पर हरिपुरा की तरफ आ गए और वहां से अपने परिचितों को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
शनिवार सुबह क्रेन की मदद से कार को नदी में से बाहर निकाला। श्यामू गांव की पुलिया पर पिछले 5 दिनों से लगातार 4 फीट पानी चल रहा है, जिसके चलते आवागमन बंद है। लोग जोखिम लेकर पुलिया पार करते हैं।