बूंदी

हुण्डेश्वर महादेव के शिखर से मलबा गिरा

कस्बे के राम सागर झील किनारे स्थित हुंडेश्वर महादेव मंदिर का कुछ हिस्सा एवं त्रिवेणी चौक के मुख्य रास्ते पर एक पुराना मकान का छज्जा शनिवार को बिजली की तेज गड़गडाहट के साथ गिर गया है।

less than 1 minute read
Sep 07, 2025
हिण्डोली. बारिश के दौरान हुंडेश्वर महादेव मंदिर का गिरा कुछ हिस्सा।

हिण्डोली. कस्बे के राम सागर झील किनारे स्थित हुंडेश्वर महादेव मंदिर का कुछ हिस्सा एवं त्रिवेणी चौक के मुख्य रास्ते पर एक पुराना मकान का छज्जा शनिवार को बिजली की तेज गड़गडाहट के साथ गिर गया है। गनीमत यह रही कि इस दौरान बारिश होने से उनके आसपास कोई लोग मौजूद नहीं थे।

जानकारी अनुसार पांडव कालीन निर्मित हुंडेश्वर महादेव मंदिर कई दशक पुराना है।यहां पर विशाल शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं। शनिवार को तेजाजी मेले के दौरान शाम को तेज बारिश का दौर चला एवं मेघों की गर्जना के साथ मंदिर के बीच का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया। लोगों का कहना था की बारिश के दौरान यहां पर श्रद्धालु मंदिर के अंदर व साइड पर बैठे थे। बाहर खड़े रहते तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी। वहीं कस्बे के पूर्व सरपंच हनुमान व्यास ने बताया कि त्रिवेणी चौक के पास स्थित एक पुराने मकान का छज्जा भी बारिश के दौरान गिर गया।

Updated on:
07 Sept 2025 07:01 pm
Published on:
07 Sept 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर