बूंदी

कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग

क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत से जुड़े कोडक्या गांव के ग्रामीणों,वार्डपंचों ने उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर के नेतृत्व में कापरेन उपतहसील पर नायब तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Feb 18, 2025
कापरेन उपतहसील पर कोडक्या को ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते ग्रामीण।

कापरेन. क्षेत्र के आजन्दा ग्राम पंचायत से जुड़े कोडक्या गांव के ग्रामीणों,वार्डपंचों ने उपसरपंच कृष्ण मुरारी गोचर के नेतृत्व में कापरेन उपतहसील पर नायब तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत की सीमाओं में बदलाव, विभाजन और नव सृजन के प्रस्ताव लिए जा रहे हैं।

कोडक्या गांव वर्तमान में आजन्दा ग्राम पंचायत में शामिल हैं, जिसकी दूरी करीब ग्राम पंचायत मुयालय से कच्चे रास्ते से करीब दो किमी और मुख्य सड़क के रास्ते से छह किमी है। ग्रामीणों को मुख्यालय तक आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोडक्या गांव की आबादी वर्तमान में दो हजार से अधिक है और कोडक्या के नजदीक बोयाखेड़ा गांव की आबादी 950,खेड़ली बंधा की आबादी छह सौ और देवपुरा की आबादी एक सौ है।चारों गांवों की आबादी चार हजार से अधिक हो रही है।

कोडक्या से बोयाखेड़ा की दूरी 2 किमी,खेड़ली बंधा की दूरी डेढ़ किमी और देवपुरा की दूरी दो किमी से कम है।इन चारों गांवो की तहसील केशवराय पाटन में लगती है।आबादी और परिस्थितियों को देखते हुए कोडक्या को नई ग्राम पंचायत सृजित किया जाना आवश्यक है, जिससे ग्रामीणो को लाभ मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में उपसरपंच कृष्ण मुरारी गुर्जर, वार्डपंच नरेश गुर्जर, हेमराज, माइनर अध्यक्ष सुखचन्द जांगिड़, द्वारकीलाल गुर्जर, सत्यनारायण, आदि शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर