बूंदी

नैनवां में चोरी के विरोध में थाने पर प्रदर्शन

शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में रविवार को नैनवां थाने पर प्रदर्शन कर रोष जताया। वारदातों को रोकने की मांग को लेकर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि लगातार हो रही चोरी की वारदातों से कॉलोनी के लोगों में भय बना हुआ है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025
नैनवां। थाने पर प्रदर्शन कर रोष जताते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग।

नैनवां. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में रविवार को नैनवां थाने पर प्रदर्शन कर रोष जताया। वारदातों को रोकने की मांग को लेकर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि लगातार हो रही चोरी की वारदातों से कॉलोनी के लोगों में भय बना हुआ है। तीन-चार दिनों में कॉलोनी में लगातार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस चोरों को पकड़ नही पाई।कॉलोनी के पास खाली पड़ी विस्तार कॉलोनी में लोग खुलेआम शराब पीते रहते है। इससे कॉलोनी में डर का माहौल है। महिलाएं अकेले बाहर निकलने से डरती हैं। पहले पुलिस की नियमित गश्त होती थी। अब गश्त बंद हो गई है। इससे अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने व कॉलोनी में फिर से नियमित पुलिस गश्त शुरू करने की मांग की है। 9 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।

सुरक्षा व विकास समिति गठित
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरियों की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए विकास समिति का गठन किया गया। समिति ने तय किया कि कॉलोनी की सुरक्षा के लिए स्वयं के स्तर पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए सहयोग राशि इक_ा की जाएगी। समिति में महावीर शर्मा को अध्यक्ष, शंकरलाल मीणा को सचिव, नरेश जैन को कोषाध्यक्ष व महेंद्रङ्क्षसह सिसोदिया को सभाध्यक्ष बनाया है।

Published on:
07 Jul 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर