Bundi royal property dispute : बूंदी के पूर्व राजपरिवार का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है।
बूंदी. अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के जरिए बूंदी रियासत की संपत्ति हड़पने व खुर्दबुर्द करने के आरोप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और बूंदी के पूर्व राज परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।थानाधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने अदालत में इस्तगासा पेश किया था।
हाड़ा ने आरोप लगाया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बूंदी के पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह, बलभद्र सिंह, सुनील चानना, समीर चानना और अन्य ने मिलकर फर्जी वसीयतनामा तैयार कर लिया और रियासत की सम्पत्ति हड़पकर खुर्दबुर्द कर रहे हैं। हाड़ा ने स्वयं को पूर्व रियासत का उत्तराधिकारी बताया। अदालत ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।