बूंदी

चना खरीद केंद्र से निराश लौटे किसान

स्थानीय कृषि उपज मंडी में राजफैड द्वारा संचालित चना, सरसों खरीद केंद्र पर गुरुवार को श्रमिक दिवस पर अवकाश रखा गया।

less than 1 minute read
May 02, 2025
कापरेन. चना, सरसों समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर तुलाई बन्द रहने से खरीद केंद्र पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली व बेठे किसान।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में राजफैड द्वारा संचालित चना, सरसों खरीद केंद्र पर गुरुवार को श्रमिक दिवस पर अवकाश रखा गया। खरीद केंद्र पर तुलाई कार्य नहीं किया जाने से यहां बेचने के लिए चने लेकर आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खरीद केंद्र पर करीब बीस किसान चने लेकर पहुंचे।

खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों ने बताया कि सुबह से संवेदक और केंद्र प्रभारियों का इंतजार करते रहे। सुबह दस बजे खरीद केंद्र प्रभारी पहुंचे तो पता चला कि श्रमिक दिवस होने से अवकाश रखा गया है और तुलाई कार्य बन्द रहेगा। तुलाई बन्द रहने से कई किसान वापस लौट गए, वहीं कई किसान रात मंडी में गुजारने को मजबूर हो रहे है ।

भिंडी निवासी किसान राम सागर, सत्यनारायण चडी निवासी किशन लाल ने बताया कि सुबह जल्दी घर से निकल कर खरीद केंद्र पर पहुंचे। किराए पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चने भरकर लेकर आए और तुलाई नहीं होने से खर्चा और बढ़ गया है। रात में ठहरने और खाने पीने आदि की व्यवस्था करनी पड़ी है। किसानों का कहना है कि तुलाई नहीं थी तो किसानों को पहले सूचना देनी चाहिए थी। श्रमिक दिवस पर अवकाश रखना था तो व्यवस्थापकों को टोकन जारी नहीं करने चाहिए थे।

मार्केटिंग सोसायटी व्यवस्थापक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रमिक दिवस होने से मजदूर, हम्माल काम पर नहीं आए। अवकाश रखने की सूचना देरी से मिलने से किसानों को समय पर सूचना नहीं मिल पाई। वहीं श्रमिको के अभाव में तुलाई का कार्य प्रभावित रहने की आशंका को देखते हुए तुलाई कार्य बन्द रखा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर