क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग खेतों में आग लग गई, जिसमें एक जगह लगी आग में एक किसान की करीब तीन बीघा मेथी की फसल जल कर नष्ट हो गई। जानकारी अनुसार सुबह लबान कस्बे में गुहाटा रोड की ओर एक खेत की नोलाइयों में अज्ञात कारणों से आग लग गई
लबान. क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग खेतों में आग लग गई, जिसमें एक जगह लगी आग में एक किसान की करीब तीन बीघा मेथी की फसल जल कर नष्ट हो गई। जानकारी अनुसार सुबह लबान कस्बे में गुहाटा रोड की ओर एक खेत की नोलाइयों में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जबकि समीप के खेतों में करीब पांच सौ बीघा जमीन पर गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी थी। ऐसे में आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया और खेतों की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर से हकाई कर आग को अन्य खेतों में जाने रोकने का जतन किए। सूचना पर देईखेड़ा पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं लबान कस्बे के ही बगली रोड स्थित नाथूलाल मीणा के खेत पर भी दोपहर को अज्ञात कारण से आग लग गई, जिसमें करीब तीन बीघा मेथी की फसल जल कर नष्ट हो गई। यहां पर खेतों में स्थित किसानों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाया और बाद में पहुंची दमकल ने आग को बुझाया।
स्पार्किंग से चारा जलकर राख
रामगंजबालाजी. कस्बे में शुक्रवार शाम को एक बाड़े में विद्युत स्पार्किंग से आग लगने से चारा जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार रामगंज बालाजी निवासी बजरंग लाल गुर्जर के बाड़े में जानवरों के लिए पराल के ढेर लगा रखे थे। शाम के समय तेज हवाओं से विद्युत लाइन में सपार्किंग हो जाने से ङ्क्षचगारियां से पराल में आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के रुख के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल पहुंचने के बाद में लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारे में लगी आग को बुझाया गया। उक्त मामले में पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट सदर थाना पुलिस को दी है।