बूंदी

एक चिकित्सक के भरोसे रहे चार सौ मरीज, दो घंटे बाद आया नम्बर

उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए विभाग द्वारा आसपास की सीएचसी से व्यवस्थार्थ लगाए चिकित्सक भी चिकित्सालय में नहीं आ रहे। दस जुलाई को चिकित्सकों नहीं होने से परेशान मरीजों द्वारा उपजिला चिकित्सालय के ताला लगाने की घटना के बाद सीएमएचओ ने दस जुलाई को ही आदेश जारी कर देई, करवर व जजावर सीएचसी से एक-एक चिकित्सक को दो-दो दिन के लिए रोटेशन से उपजिला चिकित्सालय में लगाया था।

2 min read
Aug 04, 2024
नैनवां. शनिवार को उपजिला चिकित्सालय एक चिकित्सक होने से आउटडोर के बाहर लगी मरीजों की कतार

नैनवां. उपजिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए विभाग द्वारा आसपास की सीएचसी से व्यवस्थार्थ लगाए चिकित्सक भी चिकित्सालय में नहीं आ रहे। दस जुलाई को चिकित्सकों नहीं होने से परेशान मरीजों द्वारा उपजिला चिकित्सालय के ताला लगाने की घटना के बाद सीएमएचओ ने दस जुलाई को ही आदेश जारी कर देई, करवर व जजावर सीएचसी से एक-एक चिकित्सक को दो-दो दिन के लिए रोटेशन से उपजिला चिकित्सालय में लगाया था। आदेश के अनुसार देई सीएचसी से डॉ अमन बागडिय़ा को सोमवार व मंगलवार को, जजावर सीएचसी से डॉ महेंद्र सामरिया को बुधवार व गुरुवार को व करवर सीएचसी से डॉ कमलकांत बैरवा को शुक्रवार व शनिवार को उपजिला चिकित्सालय में मरीजों को देखने के लिए लगाया था। आदेश बाद भी देई से लगाए चिकित्सक डॉ अमन बागडिय़ा तो एक दिन भी चिकित्सालय में ड्यूटी देने नहीं आए। करवर से लगाए चिकित्सक डॉ कमलकांत भी लगातार दो सप्ताह से चिकित्सालय में ड्यूटी देने नहीं आ रहे।

भर्ती मरीजों को देखे या आउट डोर में बैठे
उपजिला चिकित्सालय में दो ही चिकित्सक है, जिनको आउटडोर डोर में 6 घण्टे बैठकर मरीजों को भी देखना पड़ रहा तो आउट डोर के बाद व रात को इमरजेंसी कॉल पर आकर मरीज अटेंड करने पडऩे रहे। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को भी सम्भालना पड़ रहा है। एक सप्ताह से मौसमी बीमारियों का असर बढऩे से चिकित्सालय का आउट डोर आठ सौ पार हो रहा है। सुबह एक ही चिकित्सक को आउटडोर में 6 घण्टों में ही चार सौ मरीजों को देखना पड़ रहा है। चिकित्सक को दिखाने के लिए कतार में लग कर दो घण्टे तक इंतजार करना पड़ रहा है, जिस दिन इनमें से एक भी चिकित्सक की कोर्ट एविडेन्स होती या आकस्मिक अवकाश लेना पड़ जाता है तो एक ही चिकित्सक को आउटडोर में आने वाले पूरे मरीज देखने पड़ रहे है।

एक ही चिकित्सक को देखने पड़े मरीज
शनिवार को दो में से एक चिकित्सक की कोर्ट एविडेन्स होने से उप जिला चिकित्सालय एक ही चिकित्सक के भरोसे चला। सुबह 11 बजे आउट डोर कर बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। दो-दो घण्टे बाद भी नम्बर नहीं आने से परेशान मरीज कतार में ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। एक ही चिकित्सक को आउट डोर में आए मरीजों को देखना पड़ा।

नहीं आ रहे चिकित्सक
सीएमएचओ ने तीन चिकित्सक लगाए थे, जिनमें से दो चिकित्सक चिकित्सालय में ड्यूटी करने नहीं आ रहे। शनिवार को एक चिकित्सक की कोर्ट एविडेन्स होने से आउटडोर में एक ही चिकित्सक बैठे है।
डॉ कृष्णकुमार प्रजापत, प्रमुख चिकित्साधिकारी, उपजिला चिकित्सालय नैनवां

Published on:
04 Aug 2024 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर