बूंदी

तीन करोड़ कीमत की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को एनएच 148 डी पर रजलावता मोड़ के पास करोड़ों की लागत की तीन बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
नैनवां। हाइवे पर सरकारी भूमि पर कर रखे अतिक्रमणों को जमींदोज करते एक साथ तीन बुलडोजर।

नैनवां. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को एनएच 148 डी पर रजलावता मोड़ के पास करोड़ों की लागत की तीन बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। हाइवे पर होने से यह भूमि बेशकीमती है। तीन जेसीबी से पक्के निर्माणों व नींव को जमींदोज कर दिया। सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए थे तो कुछ के निर्माण चल रहे थे। प्रशासन द्वारा ऐसे दस निर्माण तोड़े गए।

उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा, थानाधिकारी कमलेश शर्मा, कानूनगो ओमप्रकाश चोपदार, पटवारी बुद्धिप्रकाश शर्मा पुलिस जाप्ते व नगरपालिका का अतिक्रमण रोधी दस्ते के साथ तीन जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे।

उपखण्ड अधिकारी ने इस सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए 18 अप्रेल को ही अतिक्रमियों को पाबंद कर दिया था। पाबंद करने के बाद भी अतिक्रमियों ने भूमि पर दस भूखंडों पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा था। भूमि पर निर्माण चलने की सूचना पर शनिवार को प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंचा। मौके अतिक्रमण के लिए अतिक्रमी नींव भरते मिले। प्रशासन ने पहले जेसीबी चलाकर नींवों व चारदीवारियों को ध्वस्त कराया। कुछ अतिक्रमियों ने निर्माण कर मवेशी बांध रखे थे। मवेशियों को बाहर निकालकर निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। पटवारी बुद्धिप्रकाश शर्मा ने बताया कि हाइवे के किनारे पर लगभग तीन बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। हाइवे पर होने से भूमि की लागत तीन करोड़ से अधिक की है।

पाबंद किया था, नहीं माने
उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा ने बताया कि 18 अप्रेल को ही भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए चार अतिक्रमियों रामसहाय, प्रकाश, राधेश्याम व सत्यनारायण को पाबंद कर दिया था। पाबंद करने के बाद भी अतिक्रमियों द्वारा भूमि पर वापस अतिक्रमण कर लिया। अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया।

Also Read
View All

अगली खबर