बूंदी

हाइवे पर जीप अनियंत्रित होकर पलटी, दो जनों की मौत

नेशनल हाइवे 148डी के नैनवां बायपास पर सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के लिए एक जीप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में पलट गई।

2 min read
Jul 02, 2024
नैनवां. एनएच 148 डी पर खाई में पलटी जीप।

नैनवां. नेशनल हाइवे 148डी के नैनवां बायपास पर सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के लिए एक जीप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में पलट गई। हादसे में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने सोमवार को कोटा अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि नैनवां में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करा रहे ठेकेदार चिराग चौधरी और अन्य चार जने देर रात जीप में बैठकर हिण्डोली की तरफ ढाबे में खाना खाने जा रहे थे। जुवाना का झोपड़ा के पास सामने से तेज गति से आ रहे वाहन से बचने के लिए उनकी जीप असन्तुलित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में नैनवां निवासी रामबाबू नागर [27] की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में बैठे निर्माण ठेकेदार जयपुर के झोटवाड़ा निवासी 24 चिराग चौधरी [24], झंझुनू के टीबा निवासी निवासी इंजीनियर नितिन जांगिड़ [29] नैनवां निवासी बनवारीलाल चौधरी [29] व राकेश नागर [27] घायल हो गए। चिराग, नितिन और बनवारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोटा मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर कर दिया, जहां सोमवार दोपहर चिराग की मौत हो गई।

हाइवे पर जिस स्थान पर जीप पलटी, उससे कुछ दूरी पर नैनवां थाने के हेडकांस्टेबल कमलेश मीणा और सिपाही हीरालाल नाकाबंदी कर रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंचे और जीप में फ ंसे घायलों को निकालकर उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां रामबाबू को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

मासूमों के सिर से पिता का साया उठा
मृतक रामबाबू नैनवां में बिङ्क्षल्डग मेटेरियल की दुकान लगाता था। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। दोनो मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। पोस्टमार्टम के बाद रामबाबू का शव घर पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ठेकेदार 24 वर्षीय चिराग परिवार का इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी मिलते ही चिराग के पिता विक्रमङ्क्षसह जयपुर से सीधे ही कोटा पहुंच गए थे। पिता के पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही चिराग की सांसें
टूट गई।

Published on:
02 Jul 2024 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर