बूंदी

बूंदी के पर्यटन को निखारने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी- दीया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को जयपुर से कोटा जाते समय बूंदी हाइवे पर कुछ देर रुकी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बूंदी की नैसर्गिकता, प्राकृतिक सौन्दर्यता और ऐतिहासिक महत्व का शाब्दिक वर्णन संभव नहीं है।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025
बूंदी में उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते भाजपा जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता।

बूंदी. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सोमवार को जयपुर से कोटा जाते समय बूंदी हाइवे पर कुछ देर रुकी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि बूंदी की नैसर्गिकता, प्राकृतिक सौन्दर्यता और ऐतिहासिक महत्व का शाब्दिक वर्णन संभव नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां के पर्यटन स्थलों को संवारने और निखारने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की भी इन धरोहरों को संजोने की नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बूंदी को पर्यटन हब बनाने एवं इसके लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजय लाठी और पर्यटन प्रेमी नारायण मंडोवरा ने उप मुख्यमंत्री को बूंदी शैली का चित्र भेंट किया और बूंदी में पर्यटन विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होने सुख महल, चौरासी खंभों की छतरी में रंग-रोगन व विद्युत सज्जा तथा रानी जी की बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने जिलाध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ के महासचिव वरुण शर्मा ने बताया
कि बजट घोषणा में आईएएस पैटर्न के अनुसार 2 वर्ष की अनुभव छूट की घोषणा के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा अब तक विभागीय आदेश जारी नहीं किया गया है, जबकि सहायकों के संविदा सेवा रूल्स 2022 में यह व्यवस्था अडॉप्ट हो चुकी है।

Published on:
22 Apr 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर