बूंदी

पात्र व्यक्तियों को दिलाएं लाभ,विकास कार्यों को समय पर करें पूर्ण – बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी आमजन के दुख-दर्द को स्वयं का दुख-दर्द समझते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाएं साथ ही विकास कार्यों को समय पर पूर्ण कराकर आमजन को राहत दिलाई जाएं।

2 min read
Apr 27, 2025
बूंदी. कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी आमजन के दुख-दर्द को स्वयं का दुख-दर्द समझते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाएं साथ ही विकास कार्यों को समय पर पूर्ण कराकर आमजन को राहत दिलाई जाएं। बिरला शनिवार को बूंदी जिले में संचालित विकास कार्यों,केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिरला ने मेगा हाईवे पर बनाए गए पापड़ी ओवर ब्रिज में तकनीकी खामियों को दूर करें। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बिल्कुल नहीं रहे। बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, पूर्व विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

अस्पताल को बेहतर बनाया जाए
बिरला ने अस्पताल में हो रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि बूंदी में बनाए जा रहे मेडीकल कॉलेज के अस्पताल के लिए जो भी आवश्यकताएं हो उनको चिङ्क्षहत कर अवगत कराएं, ताकि इन कार्यों की स्वीकृतियां दिलाई जा सकें। बिरला ने कहा कि नए चिकित्सालय भवन में तीमारदारों (परिजन) के ठहरने की व्यवस्था के लिए भवन निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जन भागीदारी योजना अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। बिरला ने खेल संकुल परिसर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाएं। इसके अलावा लोन टेनिस, फुटबॉल ग्राउंड सहित अन्य जो भी जरूरतें है, उनके प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं जाएं।

पेयजल आपूर्ति की समीक्षा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पेयजल के लिए आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। डाबी क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता रहे। पेयजल संबधी कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मांगली नदी में बरसात के दौरान बहकर जाने वाले व्यर्थ बरसाती पानी का सदुपयोग हो सके, इसके लिए दो एनिकट बनाने की कार्य योजना बनाई जाएं।

बस स्टैंड शिफ्ट के कार्य को दे गति
बिरला ने निर्देश दिए कि बस स्टैँँड को शिफ्ट करवाने के कार्य को गति दी जाएं। साथ ही विकास कार्यों के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया जाएं। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत श्मशान घाट बनवाएं जाएं। साथ ही इनके लिए रास्ते की भी व्यवस्था हों। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़े। बिरला ने निर्देश दिए कि आरयूआईडीपी के कार्यों को बरसात से पहले पूरा करा लिया जाएं। बूंदी शहर को आकर्षक स्वरूप देने के लिए प्राप्त होने वाले बजट के उचित उपयोग के लिए कार्यों का पहले ही चिङ्क्षहकरण करवा लिया जाएं।

Published on:
27 Apr 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर