बूंदी

समर्थन मूल्य केंद्र पर 16 से बंद होगी जिंसों की खरीद

स्थानीय कृषि उपज मंडी में राजफैड द्वारा संचालित सोयाबीन, उड़द समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर 16 जनवरी से खरीद फरोख्त व वाउचर बनाने का कार्य बंद होगा।

less than 1 minute read
Jan 11, 2025
कापरेन समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर तुलाई करवाते किसान तुलाई के बाद लदान करते मजदूर।

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में राजफैड द्वारा संचालित सोयाबीन, उड़द समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर 16 जनवरी से खरीद फरोख्त व वाउचर बनाने का कार्य बंद होगा।समर्थन मूल्य पर सोयाबीन व उड़द बेचने के लिए जिन किसानों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है।उन किसानों को भी 15 जनवरी तक जिंस खरीद केंद्र पर लेकर आने और तुलाई के बाद ऑन लाइन वाउचर बनवाने की हिदायत दी गई है।

मार्केटिंग सोसायटी के व्यवस्थापक एवं कापरेन खरीद केन्द्र प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर 15 जनवरी तक ही खरीद एवँ तुलाई का कार्य किया जाएगा। इसके बाद आने किसानों का माल नहीं खरीदा जाएगा, जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर जिंस बेचने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनको 15 जनवरी से पहले के दिन आवंटित कर खरीद केंद्र पर आने के लिए मोबाइल से मैसेज भेज दिए गए हैं। इसके बावजूद जो किसान सूचना से वंचित रह गए हैं वह भी निर्धारित दिन तक जिंस खरीद केंद्र पर लेकर पहुंच सकते हैं। आलोक शर्मा ने बताया कि जिंसों की तुलाई के बाद बनाए जाने वाले वाउचर भी 15 जनवरी तक ही बनाए जाएंगे, जिसे देखते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को खरीद केंद्र पर पहुंच कर अपनी जिंस बेचने की हिदायत दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर