बूंदी

बजरी माफियाओं पर दबिश, टीम को देख जंगल में भागे

पुलिस, परिवहन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह तालाब गांव समेत आसपास के इलाकों में बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया, वहीं करीब 500 टन अवैध बजरी का भंडारण और पांच वाहनों को जब्त किया।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024
लाब गांव में पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध बजरी।

हिण्डोली. पुलिस, परिवहन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह तालाब गांव समेत आसपास के इलाकों में बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच जनों को गिरफ्तार किया, वहीं करीब 500 टन अवैध बजरी का भंडारण और पांच वाहनों को जब्त किया।
परिवहन विभाग ने 23 वाहनों के चालान कर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। पुलिस को देखकर कई बजरी माफिया जंगल में भाग गए। कई इधर-उधर छिप गए। पुलिस को मुखबिर के जरिए देई थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली।
पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी परिवहन करने वालों वाहनों को एस्कोर्ट कर रहे आकिब हुसैन नामक व्यक्ति को रुकवाया और पूछताछ की तो वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। उसके पीछे से आ रहे वाहनों से 100 टन बजरी जब्त की गई। ङ्क्षहडोली तथा दबलाना थाना क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 400 टन बजरी पकड़ी। पुलिस ने आकोदा निवासी रमेश माली, भैरुपुरा आतंरी निवासी चमन गुर्जर, जमीतपुरा निवासी आकिब हुसैन, तालाब गांव निवासी शाबिर व मोहम्मद आकिल को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए परिवहन व वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के नेतृत्व में तीन उपअधीक्षक और विभिन्न थानों की टीमों का गठन किया।
इन टीमों ने संभावित इलाकों में दबिश दी।

भारी लवाजमा देखकर भागे
हिण्डोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव में सोमवार तडक़े 6 बजे पुलिस ने अचानक छापा मारा। खनिज विभाग ने यहां चार सौ टन बजरी जब्त की। परिवहन विभाग ने बकाया सवा लाख रुपए वसूले और चार वाहनों को डिटेन किया। गांव पुलिस देखते ही कई लोग घरों से निकलकर जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस ने गांव के भीतर रूट मार्च किया ।

Published on:
24 Dec 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर