बूंदी

राजस्थान में यहां शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Double ALERT

IMD Alert: राजस्थान के बूंदी जिले में भीषण गर्मी के बीच हल्की बूंदाबांदी होने से राहत मिली है और मौसम विभाग ने Double ALERT (येलो-ऑरेंज अलर्ट) जारी किया है।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Meteorological Department Issued Alert: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बूंदी में शुरू हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है लेकिन बदले मौसम के कारण किसानों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि खेतों में फसलें खुले में ही पड़ी है। ऐसे में फसलें खराब होने की आशंका बनी हुई है।

जहां एक और राजस्थान के 20 जिलों में आज लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था वहीं 11 अप्रेल से मौसम बदलने की संभावना भी थी। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि ये उसी का असर है। इससे तापमान में बदलाव की भी संभावना है। हालंकि तेज बारिश का अभी कोई आसार नहीं है।

ये आया डबल अलर्ट

IMD ने आज 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां और अलवर में लू की संभावना जताई है। वहीं श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

10-11 अप्रेल को ऐसा रहेगा मौसम

10 अप्रेल को 4 जिले में उष्ण लहर का येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और श्री गंगानगर हीटवेव की संभावना जताई है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के लिए नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर और दौसा में येलो अलर्ट जारी किया है।

साथ ही 11 अप्रैल को श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।

Published on:
09 Apr 2025 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर