बूंदी

RBSE 10th Result 2024 : बूंदी में बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा।

3 min read
May 30, 2024

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके साथ ही गत वर्ष से इस बार का परिणाम 6 फीसदी अधिक रहा।

इस बार का परिणाम 92.03 फीसदी व प्रवेशिक्षा परीक्षा का 90.81 फीसदी रहा। कक्षा 10वीं में 15 हजार 153 बच्चे बैठे थे। इसमें से 13 हजार 946 बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 6557 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5892 व तृतीय श्रेणी में 1497 उत्तीर्ण हुए। छात्रों का परीक्षा परिणाम 90.61 व छात्राओं का 93.67, जबकि प्रवेशिका परीक्षा में 185 विद्यार्थियों में से 168 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 61, द्वितीय श्रेणी में 73 व तृतीय श्रेणी में 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

छात्रों का परिणाम 87.23 व छात्राओं का 94.51 फीसदी रहा। कुल परिणाम 90.81 रहा। प्रदेश में बूंदी जिले के अलोद विद्यालय की छात्रा निधी जैन के सबसे अधिक अंक लाने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी व शैक्षिक प्रकोष्ठ चंद्रप्रकाश राठौड़ ने पहुंचकर छात्रा का अभिनंदन किया

1. नव्या जैन

नाम - नव्या जैनमाता का नाम - किरण जैनपिता का नाम - राजेश जैनप्रतिशत - 96.67सक्सेस मंत्र - शिक्षकों का सहयोग व नियमित अध्ययन

2. बिंदियां नागर

नाम - बिंदिया नागरपिता - सुरेन्द्र नागर माता - मनिषा नागरप्रतिशत - 97% सक्सेस मंत्र - माता-पिता का आशिर्वाद व गुरुजनों की मेहनत का लाभ मिला

3. रितु कुशवाह

नाम - रितु कुशवाहमाता - बसंती बाईपिता - रामहेत कुशवाहप्रतिशत - 96.33%सक्सेस मंत्र - नियमित अनुशासन में रहकर मन लगाकर पढ़ाई करना। गुरुजनों एवं माता पिता का पूरा सहयोग रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में मन लगाकर अध्ययन किया। भविष्य में पुलिस अधिकारी बनना चाहती हुं।

4. मोनिका सैनी

नाम - मोनिका सैनी पिता - राम लक्ष्मण सैनीमाता - लाली बाईप्रतिशत - 96.83सक्सेस मंत्र - पांच से सात घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती है।

5. साक्षी धाकड़

नाम - साक्षी धाकड़माता का नाम - शिमला बाईपिता का नाम - धनराज धाकड़प्रतिशत - 95.00सक्सेस मंत्र - नियमित अध्ययन
Updated on:
30 May 2024 05:40 pm
Published on:
30 May 2024 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर