बूंदी

इस तारीख को हो सकता है REET EXAM, जानें इस बार क्या है नया?

Education News: जिन अभ्यर्थियों ने 15 जनवरी तक चालान बनाकर शुल्क जमा किया, लेकिन आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया या प्रिंट नहीं लिया, उन्हें 17 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसी अवधि में फॉर्म में संशोधन भी किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Jan 16, 2025

REET 2025: रीट परीक्षा का आयोजन इस साल 27 फरवरी को संभावित है। इस बार परीक्षा जिला मुख्यालयों की संख्या बढ़ा दी है, पिछली बार यह 33 जिलों में हुई थी। बड़ी संख्या में आवेदकों के कारण परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया गया है। बड़े शहरों में भी केंद्र बनाए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

फर्जी आदेशों से तंग आया शिक्षा विभाग, जारी की सफाई, दी सलाह

दोनों लेवल के लिए लाखों आवेदक


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, इस बार कुल 14 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें लेवल-1 के लिए 3,46,009, लेवल-2 के लिए 9,66,738 और दोनों लेवल के लिए 1,14,501 आवेदन दर्ज हुए हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो परीक्षा दो दिन में आयोजित की जा सकती है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय उच्च स्तर पर लिया जाएगा।

आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका


जिन अभ्यर्थियों ने 15 जनवरी तक चालान बनाकर शुल्क जमा किया, लेकिन आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया या प्रिंट नहीं लिया, उन्हें 17 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसी अवधि में फॉर्म में संशोधन भी किया जा सकता है। हालांकि, नाम, जन्म तिथि, परीक्षा स्तर और केंद्र प्राथमिकता जैसे विवरण में बदलाव की अनुमति नहीं है। गलती सुधारने के लिए 200 रुपए का चालान जमा करना होगा।

पहली बार क्या नया है?

  • ओएमआर शीट में चार के बजाय पांच विकल्प दिए जाएंगे।
  • बीएड और डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी पहली बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा के बीच मात्र 43 दिनों का अंतर होगा।
Published on:
16 Jan 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर