रेबारपुरा ग्राम पंचायत के खेडिया दुर्जन गांव में विद्यालय के समीप लगा आरओ बंद होने के कारण विद्यालय के बच्चों को पीने के पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
नोताडा. रेबारपुरा ग्राम पंचायत के खेडिया दुर्जन गांव में विद्यालय के समीप लगा आरओ बंद होने के कारण विद्यालय के बच्चों को पीने के पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण रामचरण मीणा ने बताया की किसी कारण से कुछ दिनों से विद्यालय के समीप का आरओ प्लांट बंद पड़ा हुआ है, जिसके अभाव में विद्यालय के छात्र छात्र-छात्राओं को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। गांव में लगे हैण्डपपों का पानी पीने लायक नही है।
ऐसे में गांव से तीन किमी दूर पचीपला माईनर पर लगे हैण्डपप से पानी लाना पड़ता है। इसलिए गांव के ही समाज सेवी लोग अपनी बाइकों पर केन बांधकर विद्यालय में बच्चों के लिए पानी उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द बंद पड़े आरओ प्लांट को शुरू करवाने की मांग की है ताकी विद्यालय में आने वाले बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके।