बूंदी

55 छात्राओं को सौंपी स्कूटी की चाबी, खिले चेहरे

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Mar 26, 2025
बूंदी. बालिकाओं को स्कूटी की चाबी सौंपते हुए।

बूंदी. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन से राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से बूंदी जिले का भी वर्चुअल जुड़ाव रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शगुन होटल में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा ऊर्जा विभाग के माध्यम से कुल 50 महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया। इसके उपरांत कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा कालीबाई भील योजना के अंतर्गत कुल 55 छात्राओं को मौके पर ही स्कूटी की चाबी सौंपी गई। मंच संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के के शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधी, अधिकारीगण व महिलाएं उपस्थित रही।

Also Read
View All

अगली खबर