कृषि उपज मंडी स्थित बूंदी गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा।
रामगंजबालाजी. कृषि उपज मंडी स्थित बूंदी गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। जानकारी के अनुसार भारतीय खाद्य निगम द्वारा यहां पर कृषि उपज मंडी में प्लेटफार्म संख्या 6 पर किसानों की गेहूं की खरीद के लिए समर्थन मूल्य खरीद केंद्र खोला गया था।
यहां पर गेहूं खरीद केंद्र पर 1242 किसानों ने गेहूं तुलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसान अभी गेहूं की फसल तैयार नहीं होने के चलते एक भी किसान खरीद केंद्र पर नहीं पहुंचा। यहां पर भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता किस्म निरीक्षक बाबूलाल कुशवाह, त्रिलोक नागर, भुगतान प्रभारी नवल किशोर शर्मा केंद्र पर मौजूद रहे।
खरीद केंद्र पर तैनात अधिकारी ने बताया यदि कहीं मंडी में समर्थन मूल्य से कम दर पर गेहूं की नीलामी का कार्य होता है। तो किसान का गेहूं खरीद करने के लिए समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर खसरा गिरदावरी वह बैंक की पासबुक का विवरण लाने के बाद यहां पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करके गेहूं की तुलाई की जाएगी। लेकिन केंद्र पर अभी तक किसान गेहूं तुलाने को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में खरीद केंद्र पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।