Rajasthan News: हालांकि कुछ देर के बाद अन्य लोगों ने मामला शांत करा दिया। युवक भी खाना खाकर लौट गए और मनीष भी वापस जा रहा था, इस दौरान कुछ ही दूरी पर अंबेडकर सर्किल के नजदीक इन बदमाशों ने मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
Bundi News: बूंदी में एक सरकारी शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना लंका गेट अंबेडकर सर्किल पर हुईए जहां कुछ युवकों ने शिक्षक पर धारदार हथियारए लाठी और डंडों से हमला किया। घायल अवस्था में शिक्षक को अस्पताल ले जाया गयाए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक शिक्षक मनीष मीणा सींती का निवासी था और सोधिंया की झोपड़िया स्थित सरकारी स्कूल में टीचर था। करीब दो साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि शहर के लंका गेट चौराहे के नजदीक के ढाबे पर शिक्षक मनीष मीणा अपने दोस्त के साथ खाना खाने पहुंचा था। यहां पर उनकी कहासुनी कुछ युवकों से हो गई, सामने वाले पक्ष के युवकों को मनीष और उसके दोस्त का झगड़ना पसंद नहीं आया और दोनों, को देख लेने की धमकी दे दी गई। हालांकि कुछ देर के बाद अन्य लोगों ने मामला शांत करा दिया। युवक भी खाना खाकर लौट गए और मनीष भी वापस जा रहा था, इस दौरान कुछ ही दूरी पर अंबेडकर सर्किल के नजदीक इन बदमाशों ने मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जरा सी बात पर हत्या की इस वारदात के बाद शहर में दहशत सा माहौल है।