बूंदी

दस साल पहले एक बीघा भूमि हुई थी आवंटित, अब हुआ निर्माण शुरू

क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ।

2 min read
Jun 24, 2025
कापरेन. सारसला में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते सरपंच व चिकित्सा अधिकारी।

कापरेन. क्षेत्र के सारसला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। भवन निर्माण के लिए दस साल पहले एक बीघा भूमि आवंटित की गई थी। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा उक्त भूमि पर हो रहा अतिक्रमण हटवाया गया था। उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के अभाव में पुराने स्कूल परिसर में संचालित हो रहा है, जिससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधुनिक तकनीक से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में प्रसुताओं एवं रोगियों को लाभ मिलेगा।

सारसला सरपंच राधा मीणा, बलकासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अहमद हुसैन, तोलाराम मीणा ने शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरु करवाया। सरपंच राधा मीणा, तोलाराम मीणा ने बताया कि सारसला में उप स्वास्थ्य केंद्र जहां संचालित हो रहा था, वह भवन गिर जाने के बाद से पुराने स्कूल परिसर में संचालित हो रहा था। जगह के अभाव में रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए आवंटित एक बीघा जमीन पर अतिक्रमण होने से बजट अटका हुआ था। प्रशासन की मदद से पिछले वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया और अब करीब 55 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

झालीजी का बराना. कस्बे के निकट जयस्थल पंचायत में 48 लाख रुपए से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को ग्राम पंचायत के प्रशासक सुभांग दौराश्री ने भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ करवाया। ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम प्रजापत ने बताया कि पूर्व में पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र है तथा एक ही स्टाफ होने के कारण आकस्मिक रूप से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण कस्बे सहित आस-पास के कई गांवों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था।

उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण से चिकित्सा स्टाफ में बढोतरी होगी, वहीं ग्रामीणों को अधिक चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध हो सकेगी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से 48 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद कस्बे के भेरूजी मंदिर के पास केन्द्र का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की एएनएम मंजू दाधीच, सीएचओ राकेश प्रजापत, समाजसेवी नितेश लाटा, सत्यनारायण गोस्वामी, श्रवण मीणा, राजू गुर्जर, राजेंद्र, जीतू बना, महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर