बूंदी

पांचवें दिन भी नही जोड़ी टूटी पाइप लाइन

पाईबालापुरा पेयजल योजना से नैनवां आ रही पाइपलाइन की बुधवार को भी मरम्मत शुरू नहीं हो पाई।

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
नैनवां. टूटी पड़ी शहर के गढपोल जोन में जलापूर्ति की पाइपलाइन।

नैनवां. पाईबालापुरा पेयजल योजना से नैनवां आ रही पाइपलाइन की बुधवार को भी मरम्मत शुरू नहीं हो पाई। पांच दिन से टूटी पड़ी पाइप लाइन के कारण पेयजल योजना का पानी नैनवां नहीं पहुंच पाने से जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। शहर में अभी फुलेता नदी के दो, हाउसिंग बोर्ड के एक नलकूप व देइपोल के एक कुएं से ही पानी मिल पा रहा है, जिनसे आवश्यकता का एक चौथाई पानी का ही मिल पा रहा है।

जल उत्पादन की कमी से बुधवार को भी दो टंकियां ही खाली ही रही, जिससे शहर के तीन चौथाई क्षेत्रों में जलापूर्ति नही हो पाई। तीन टंकियों में से सिर्फ एक टंकी ही भर पाई, जिससे तीन जोन में ही जलापूर्ति हो पाई है। प्रभावित क्षेत्रों में जलदाय विभाग ने जलापूर्ति के लिए दो टैंकर लगा रखे है। जिससे एक दिन में दो जोन में भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही।

Also Read
View All

अगली खबर