बूंदी

राजमार्ग की सम्पर्क सडक़ बनी पार्किंग, वाहन चालक हो रहे परेशान

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रेलवे पुलिया के नीचे जाम लगना आम बात हो चुकी है। शिकायत के बाद भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। जिले के पुलिस, परिवहन एवं हाईवे के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से आमजन परेशान है।

less than 1 minute read
Feb 25, 2025
रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रेलवे तिराए से बूंदी शहर में प्रवेश करने वाली दोनों सडक़ों पर खड़े ट्रक।

रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रेलवे पुलिया के नीचे जाम लगना आम बात हो चुकी है। शिकायत के बाद भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। जिले के पुलिस, परिवहन एवं हाईवे के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से आमजन परेशान है।

जानकारी अनुसार राजमार्ग की बात करें तो बूंदी रेलवे तिराहे से बूंदी शहर में प्रवेश करने वाले दोनों मार्गों की सम्पर्क सडक़ों पर बूंदी रेलवे स्टेशन पर लगने वाली रेक में आने वाले ट्रकों की कतार लगती है। यहां पर कतार लगने के बाद कब सडक़ से ट्रकों को हटाया जाएगा, इसका कोई तय समय नहीं होता। यहां रेक में माल खाली करने वाले ट्रकों के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई भी पार्किंग स्थल नहीं होने के चलते चालकों की मजबूरी सडक़ पर ट्रक खड़ा करना बन गई है,लेकिन यहां पर ट्रक खड़े होने के बाद में बूंदी शहर में जयपुर से आने वाले व कोटा से बूंदी शहर में आने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गलत साइड से दूसरा वाहन आ जाने के बाद में आपस में वाहन चालक भिड़ते नजर आते हैं।इस मामले को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाने से ट्रक चालकों के होसले बुलंद है,जो आए दिन यहां दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

भाड़ा वसूल रहा रेलवे
यहां पर रेक लगने के बाद ट्रेनों में माल का लदान करने वाले ट्रकों से माल परिवहन के बाद रेलवे को जहां भाड़ा मिल रहा है। वहीं राजमार्ग की सडक़ पर ट्रक खड़े करने के बाद में आम आदनी परेशान हो रहा है,लेकिन इस बात की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा।और इसी का नतीजा है। माह में आठ दिन तक राजमार्ग की संपर्क सडक़ों पर जाम के हालात बने रहते हैं।

Published on:
25 Feb 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर