क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से यहां पर इस समय सभी कक्षों की छत टपक रही है।
भण्डेड़ा. क्षेत्र के दुगारी कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से यहां पर इस समय सभी कक्षों की छत टपक रही है। सभी कक्षों में छत का प्लास्तर उखड़ गया है। छत में सरिए तक गलने की कगार पर है। अस्पताल में आए रोगियों सहित तीमारदारों को भी टपकती छत में रहकर उपचार लेने की मजबूरी है। मरीजों ने अस्पताल के गेट पर आधे घंटे तक आक्रोश जताया है।
जानकारी अनुसार बांसी-नैनवां मुख्य मार्ग पर दुगारी अस्पताल के सभी कक्षों की छत से पानी टपकते हुए लगभग आठ दिन बीत गए है। इन कक्षों की छत से सरिए जगह-जगह से नजर आ रहे है। वह भी सरिया गलता हुआ नजर आ रहा है। यहां पर जिम्मेदार अधिकारी की अनदेखी के चलते अस्पताल के कक्षों में दरारें तक नजर आ रही है। इस केंद्र को ही उपचार की दरकार पर संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पर उपचार के लिए आंगतुक रोगियों सहित तीमारदारों को टपकती छत में रहकर उपचार लेनी की मजबूरी बनी हुई है। यहां छत से भी खतरा बना हुआ है। एक भी कक्ष ऐसा नही है, जिसमें छत टपकती नहीं हो। अस्पताल में मिलने वाली दवा कक्ष, प्रसव भर्ती कक्ष, जांच कक्ष, परामर्श कक्ष सहित मुख्य गेट में प्रवेश करने पर गैलेरी से ही छत का टपकना शुरू है, जो कक्षों की दीवारो में भी सीलन पहुंच चुकी है।
यहां पर छत के हालात खराब हो रहे है, अस्पताल में जिम्मेदार के अभाव में लाखों रुपए के भवन के जर्जर हालत बनने से यहां पर कर्मचारियों, रोगियों सहित तीमारदारों को भी खतरा बना हुआ है।
अस्पताल में सीबीसी मशीन लंबे समय से ही बंद है। यहां पर सरकार की जांच मशीनें भी धूल खा रही है। मगर जिम्मेदार अधिकारी अनजान बनकर बैठे हुए। इनकी अनदेखी रोगी सहित तीमारदारों की परेशानी बढती जा रही है। इस तरह की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंचे मुकुट बिहारी दाधीच, सुवालाल सैनी, गरिमा कहार, चौथमल कहार, रमेशचंद सैनी, मोहित दाधीच, शोएब, मीरा बाई, सरला कहार आदि ने संबंधित विभाग के खिलाफ आधे घंटे तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया गया है।
दुगारी अस्पताल में चिकित्सक का लंबे समय से पदरिक्त चल रहा था, जो विभाग ने मुझे प्रतिनियुक्ति पर सप्ताह में तीन रोज यहां पर लगा रखा है। इस समस्या को लेकर पहले के चिकित्सक ने बताया नहीं है। यह मेरे को मालूम नहीं है, मैं यहां आया तब से सीबीसी मशीन बंद है।
डॉ. लालचंद बागड़ी, चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दुगारी