बूंदी

ग्रामीणों ने श्रमदान कर तालाब व बावड़ी को किया चकाचक

राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत गुरुवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तालेड़ा उपखंड के देहित गांव में तेजाजी महाराज के मंदिर के पास स्थित प्राचीन बड़ी बावड़ी में एक घंटा श्रमदान कर बावड़ी की साफ सफाई कर चमक दिया।

2 min read
Jun 06, 2025
नोताडा. अमृतं जलम् अभियान के तहत तालाब में श्रमदान करते पंचायत कार्मीक व ग्रामीण।

सुवासा. राजस्थान पत्रिका के द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान के तहत गुरुवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तालेड़ा उपखंड के देहित गांव में तेजाजी महाराज के मंदिर के पास स्थित प्राचीन बड़ी बावड़ी में एक घंटा श्रमदान कर बावड़ी की साफ सफाई कर चमक दिया। गुरुवार को सुबह 7 बजे दो दर्जन से अधिक ग्रामीण तेजाजी महाराज के मंदिर के पास स्थित प्राचीन बड़ी बावड़ी में पहुंचे और सगस जी महाराज की पूजा अर्चना कर सफाई में जुट गए। बावड़ी में सफाई करने के लिए कोई झाड़ू लगाने लगा तो कोई फावड़े से मिट्टी खोदने लगा। देखते-देखते बावड़ी की सीढिय़ां चमकने लगी इस अवसर पर रामचंद्र मीणा, जगदीश मीणा, धीरज कुमार मीणा, दीपक मीणा, अनिल मीणा, हेमराज मरोठा, मोडुलाल, हेमराज, बद्रीलाल राठौर, संजना बाई, खानी बाई सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे। भेरूलाल मीणा ने बताया यह बावड़ी 400 वर्ष से अधिक पुरानी है। यह बावड़ी तीन मंजिला है


तालाब में किया श्रमदान
नोताडा. विश्व पर्यावरण दिवस और गंगादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान और राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत कस्बे के प्राचीन गणेश सागर तालाब में गुरुवार को सरपंच, ग्राम पंचायत कार्मिकों व ग्रामीणों ने आधे घंटे तक श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान श्रमवीरों ने तालाब के अंदर पडी बबुलों की टहिनयों और कचरे को निकाला । जिसके बाद ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सरपंच रामदेव पहाडीया ने कार्मिकों और ग्रामीणों को जल बचाने, व्यर्थ जल नहीं बहाने, जल स्वालम्बन की शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार बैरवा, एलडीसी सुखपाल गुर्जर, नरेगा सहायक राधेश्याम बैरवा, तुलसीराम, धर्मराज व ग्रामीण रामहेत गुर्जर, महेन्द्र मीणा, प्रेमशंकर बैरवा, प्रियंका बैरागी, सांवरिया गुर्जर आदि मौजूद रहे।
आकोदा. विश्व पर्यावरण दिवस के तहत वन विभाग की चतरगंज नर्सरी में पीपल व छायादार पोधो का पौधारोपण किया। भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश गुंजल ने बताया कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपरा है और भावी पीढिय़ों के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। इस दौरान रेंजर शिव प्रकाश चौधरी, लखबीर , मदन गुर्जर, वनपाल चंद्र प्रकाश गौतम, सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published on:
06 Jun 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर