बूंदी

बही श्याम भजनों की बयार, झुमते रहे श्याम भक्त

कस्बे के तेजाजी महाराज के मेले में दूसरे दिन मेला मंच पर रात्रि को एकादशी के अवसर पर मठ मंदिर रघुनाथ महाराज द्वारा विशाल श्याम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Sep 15, 2024
नोताड़ा. भजन संध्या में मौजूद लोग।

नोताडा. कस्बे के तेजाजी महाराज के मेले में दूसरे दिन मेला मंच पर रात्रि को एकादशी के अवसर पर मठ मंदिर रघुनाथ महाराज द्वारा विशाल श्याम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महंत महेन्द्र दास महाराज ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके शुरू करवाया।

भजन संध्या में गायक कलाकार जितेन्द्र शर्मा ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत की जिसके बाद कलाकार चेतना वैष्णव ने श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी तो महिलाएं झुम उठी और श्रद्धालु भजनों पर नृत्य करते रहे। आशु भैय्या व सिंगर कन्हैयालाल मीणा ने भी प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में भजनों पर अलग-अलग झांकिया दिखाई गई। सभी ने बाबा श्याम की आरती की।

Also Read
View All

अगली खबर