बूंदी

पेचकी बावड़ी से पगारा तक सड़क निर्माण की दरकार

ग्राम पेचकी बावडी से लकडेश्वर महादेव,पगारां तक की सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Dec 29, 2024
हिण्डोली. लकडेश्वर महादेव के निकट क्षतिग्रस्त सड़क।

हिण्डोली. ग्राम पेचकी बावडी से लकडेश्वर महादेव,पगारां तक की सड़क जर्जर होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी अनुसार काफी समय से पेचकी बावड़ी से लकड़ेश्वर महादेव, पगारा की सड़क जर्जर हाल में है, लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों का श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि हर सोमवार व प्रदोष को लकड़ेश्वर महादेव जाने वाले श्रद्धालुओं की संया सैकड़ों में होती है, लेकिन यहां पर सड़क खराब होने से श्रद्धालु काफी परेशान रहते हैं। यहां पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोग सार्वजनिक निर्माण मंत्री से भी मांग कर चुके हैं।

सड़क पर किए पैचवर्क
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है क्षतिग्रस्त सड़क पर जितना बजट था उस मात्रा में पेचवर्क करवाकर लोगों को सुविधा दी गई है। यहां पर नई सड़क निर्माण होने पर ही लोगों को सुविधा होगी।

पेचकीबावडी से पगारां तक सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर भिजवा रखे हैं।
सोनू नागर, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, हिण्डोली

Also Read
View All

अगली खबर