बूंदी

शादी में नाचने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक की चाकू मारने से मौत

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में सोमवार रात को शादी में नाचने को लेकर हुआ विवाद झगड़े में बदल गया। झगड़े में चाकू लगने से अरण्या गांव निवासी 27 वर्षीय युवक खुशीराम की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक था, जो लक्ष्मीपुरा में अपनी बहन के यहां आया था। गांव में एक शादी समारोह चल रहा था।

2 min read
Apr 30, 2025
नैनवां. लक्ष्मीपुरा में शादी में नाचने को लेकर हुए चाकू लगने से मरे युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचनामा बनाने की कार्रवाई करती पुलिस।

नैनवां. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में सोमवार रात को शादी में नाचने को लेकर हुआ विवाद झगड़े में बदल गया। झगड़े में चाकू लगने से अरण्या गांव निवासी 27 वर्षीय युवक खुशीराम की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक था, जो लक्ष्मीपुरा में अपनी बहन के यहां आया था। गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। रात दस बजे शादी में नाचने को लेकर हुआ विवाद झगड़े में बदल गया। झगड़े के दौरान खुशीराम को चाकू मार दिया, जिससे अचेत होकर सडक़ पर गिर गया। गांव में झगड़े की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा, थानाधिकारी कमलङ्क्षसह बंजारा पुलिस जाप्ते के साथ लक्ष्मीपुरा गांव पहुंचे तो घायल खुशीराम अचेत अवस्था में गांव में सडक़ पर पड़ा था। सडक़ पर खून हो रहा था, जिसको पुलिस अपनी जीप में डालकर उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय में लेकर आई। अचेत होने से प्राथमिक उपचार के बाद रात को ही बूंदी रेफर कर दिया था। साथ में पुलिस भी गई थी। खुशीराम की बूंदी पहुंचने से पहले ही मौत हो गई तो पुलिस शव को वापस नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए। शव मोर्चरी में रखवाया।
मामले में पुलिस ने रात को ही मृतक के बहनोई की रिपोर्ट पर आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद युवक की मौत हो जाने पर मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है। थानाधिकारी ने मंगलवार सुबह चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार दोपहर को कोटा से एफएसएल व बूंदी से एमओबी टीम बुलाई है। दोनों टीमों ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए।
आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
थानाधिकारी कमलङ्क्षसह बंजारा ने बताया कि मृतक खुशीराम के बहनोई रामबिलास ने रात को रिपोर्ट देकर आठ जनों रामसहाय, कैलाश, शिवम, अंकित, सोनू, मनराज, नरसी व गीताराम के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के कुछ घण्टों बाद ही खुशीराम की मौत हो जाने से मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई। झगड़ा शादी में नाचने को लेकर हुआ था। झगड़े के दौरान खुशीराम के चाकू मार दिया। चाकू पीठ पर कमर के पास मारा। घाव गहरा था। अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा
रही है।

Published on:
30 Apr 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर