बूंदी

छत के रास्ते घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार नगद ले उड़े

कस्बे के त्रिवेणी चौक स्थित एक मकान में सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सूने घर में छत के रास्ते घुसे और अलमारी व पलंग के बॉक्स का ताला तोडक़र लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ले गए।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
हिण्डोली. चोरी के बाद बिखरा सामान।

हिण्डोली. कस्बे के त्रिवेणी चौक स्थित एक मकान में सोमवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सूने घर में छत के रास्ते घुसे और अलमारी व पलंग के बॉक्स का ताला तोडक़र लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ले गए।
जानकारी के अनुसार त्रिवेणी धाम निवासी बाबूलाल तेली सोमवार दोपहर अपने पशुओं को चारा-पानी देने के लिए बाड़े पर गया हुआ था। उस समय घर पर कोई नहीं था और मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। चोर मकान की छत के रास्ते प्रवेश कर घर के अंदर घुसे और अलमारी व पलंग के बॉक्स को तोडक़र उसमें रखे दो तोले का सोने का हार, एक तोले के टॉप्स, आधे तोले की अंगूठी, चार जोड़ी चांदी की फोलडिय़ाँ, पाव भर की पायजेब, 150 ग्राम चांदी के अन्य आभूषण तथा 20 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। शाम करीब छह बजे बाबूलाल जब घर लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और अलमारी व पलंग के बॉक्स टूटे हुए थे। उसने तुरंत हिण्डोली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Published on:
17 Jun 2025 12:22 pm
Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर