विश्व बाघ दिवस के मौके पर मंगलवार को पारिस्थितिकी विकास समिति गुढ़ानाथावतान के तत्वावधान में नीमतलाई प्लांटेशन स्थित कलदां माता के प्रवेश द्वार पर पौधरोपण किया गया।
गुढ़ानाथावतान. विश्व बाघ दिवस के मौके पर मंगलवार को पारिस्थितिकी विकास समिति गुढ़ानाथावतान के तत्वावधान में नीमतलाई प्लांटेशन स्थित कलदां माता के प्रवेश द्वार पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बाघों व जंगल का महत्व बताया तथा बाघ संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में इमली, पीपल, जामुन, मौलश्री, कदंब आदि दुर्लभ प्रजाति के 135 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की। इस दौरान पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत ने समिति सदस्यों व ग्रामीणों को बाघों व वनों का महत्व बताया तथा बाघों के संरक्षण के लिए जंगलों के विकास की शपथ ली। कार्यक्रम में गुढ़ा वन नाका प्रभारी श्योजी लाल चौहान, समिति अध्यक्ष करण सिंह, सचिव राहुल गौतम, कोषाध्यक्ष ओम मेघवाल, रंग लाल कुशवाह आदि ने अपने विचार व्क्त किए।
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्लास्टिक कचरा निस्तारण किया
इंद्रगढ़. बिजासन माता मंदिर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मंदिर क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर निस्तारण किया। वहीं लोगों को स्वच्छता को बढ़ावा देने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर समझाया। बाद में बिजासन माताजी वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया। वन विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधरोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
सहायक वन संरक्षक केशवरायपाटन सौरभ मंगल ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बिजासन माता मंदिर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता को बढ़ावा देने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर समझाइश की। इस दौरान सौरभ मंगल सहायक वन संरक्षक, जितेंद्र सिंह वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी, ओम प्रकाश नाका प्रभारी इंद्रगढ़, संजय विभोर, सुरेश नाका प्रभारी बाबई, सुमेर गुर्जर नाका प्रभारी लाखेरी, राजेश कुमार, कैलाश गुर्जर, गिरिराज सैनी होमगार्ड आदि मौजूद रहे।